NATIONL RURAL & MOUNTAIN TRIBAL DEVELOPMENT ASSOCIATION |
Web site Developed and Hosted by PSVk.org.in |
नियोजन सूचनाबिहार सरकार के समाजिक सुरक्षा (समाज कल्याण के अंतर्गत चलनेवाले वृद्धाश्रम )एवं एड्स कंट्रोल के सहयोग से संचालित(T.I) कार्यक्रमों / परियोजनाओं में कार्य करने के इच्छुक योग्य एवं अनुभवी उम्मीदवारों से रोहतास जिलें में संचालित सहारा वृद्धाश्रम एवं T.I के लिए खैरी वभनगाँवा, पो-सिकरी,सासाराम रोहतास पिन-821115 में निम्न पदों पर आवेदन पत्र दिंनाक २५ सितम्बर २०१९ तक इमेल(narmdapatna@yahoo.com) या हमारे पते पर स्पीडपोस्ट द्वारा आमंत्रित किये जातें है |
नोट:- क्रम संख्या 1 से 4 केलिए न्यूनतम तीन वर्ष एवं 5 से 9 केलिए दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है | अपना आवेदन हमारे कार्यालय :- नर्मदा, वृन्दावन कोलोनी, वाल्मी के निकट , पोस्ट –एम्स , पटना पिन-801507. सम्पर्क सूत्र – 9431181454 / 7992260252 चयन लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा| विज्ञापन की शर्तों में संसोधन या रद्द करने का अधिकार समिति के पास सुरक्षित है | चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा सचिव नर्मदा संयोजक चयन समिति |