NATIONL RURAL & MOUNTAIN TRIBAL DEVELOPMENT ASSOCIATION

NARMDA

Web site Developed and Hosted by PSVk.org.in

नियोजन सूचना

बिहार सरकार के समाजिक सुरक्षा (समाज कल्याण के अंतर्गत चलनेवाले वृद्धाश्रम )एवं एड्स कंट्रोल के सहयोग से संचालित(T.I) कार्यक्रमों / परियोजनाओं में कार्य करने के इच्छुक योग्य एवं अनुभवी उम्मीदवारों से रोहतास जिलें में संचालित सहारा वृद्धाश्रम एवं T.I के लिए  खैरी वभनगाँवा, पो-सिकरी,सासाराम रोहतास पिन-821115 में निम्न पदों पर आवेदन पत्र दिंनाक २५ सितम्बर २०१९ तक इमेल(narmdapatna@yahoo.com) या हमारे पते पर स्पीडपोस्ट द्वारा आमंत्रित किये जातें है |

क्रम संख्या

पदनाम

योग्यता

मानदेय

1

परियोजना प्रबंधक

मनोविज्ञान में पी.जी./ पीजीआरडी / एमबीए

15,000/-(प्रतिमाह)

2

परियोजना अधीक्षक

3

क्षेत्रीय कार्यकर्ता / ओ आर डब्लू

इंटर स्नातक

7,500/-(प्रतिमाह)

4

लेखापाल

बी.काँम साथ में एम्.एस.आँफिस एवं टैली की जानकारी अनिवार्य

8,000/-(प्रतिमाह)

5

नर्स

इंटर एवं नर्सिग प्रमाणपत्र

5,000/-(प्रतिमाह)

6

चिकित्सक (पीटी)

एमबीबीएस (जेनेरल फिजिसियन)

1,000/-(प्रति विजिट)

7

फिजियोथैरापिस्ट

इंटर फिजियोथैरेपी

500/-(प्रति विजिट)

8

मल्टीपर्पस हेल्पर

इंटर

5,000/-(प्रतिमाह)

9

रसोईया

खाना पकाने का अनुभव

4,000/-(प्रतिमाह)

10

केयर गिवर

मैट्रिक / इंटर

4,500/-(प्रतिमाह)

नोट:- क्रम संख्या 1 से 4 केलिए न्यूनतम तीन वर्ष एवं 5 से 9 केलिए दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है |

अपना आवेदन हमारे कार्यालय :- नर्मदा, वृन्दावन कोलोनी, वाल्मी के निकट , पोस्ट –एम्स , पटना पिन-801507.

सम्पर्क सूत्र – 9431181454 / 7992260252

चयन लिखित परीक्षा / साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा|

विज्ञापन की शर्तों में संसोधन या रद्द करने का अधिकार समिति के पास सुरक्षित है |

चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा

सचिव

नर्मदा संयोजक चयन समिति